ग्राम पंचायत बतारी में सुशासन तिहार का संपन्न हुआ जिसमें गांव के विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों ने अपना आवेदन शिकायत पेटी में जमा किया। इस आयोजन के अंतिम दिवस 11 अप्रैल को 350 हितग्राहियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन जमा किए।
गांव के मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, पेयजल, राशन, आवास, शौचालय एवं पेंशन से संबंधित मांगों को लेकर ग्रामवासियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह आयोजन शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।
ग्राम पंचायत बतारी सरपंच राजु लाल श्रोते ने कहा कि सभी प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। सुशासन तिहार ने ग्रामीणों को अपनी बात शासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम प्रदान किया है।
इस अवसर पर पंचायत के जनपद प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।