
रायपुर। दुर्ग जिले में रामनवमी के दिन एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के चाचा सोमेश यादव को गिरफ्तार किया है। अब DNA टेस्ट रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बच्ची के शरीर से लिए गए सैंपल आरोपी के DNA से मैच हो गए हैं।
क्या है मामला?
मोहन नगर के ओम नगर में रामनवमी के दिन 6 साल की बच्ची कन्या भोज के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और बाद में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को बच्ची घर से कुछ ही दूरी पर एक कार के अंदर से गंभीर हालत में मिली थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि दुष्कर्म की वजह से बच्ची को अटैक आया था, जिससे उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्ची के साथ क्रूरता की गई थी।
DNA टेस्ट रिपोर्ट में पुष्टि
DNA टेस्ट रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बच्ची के शरीर से लिए गए सैंपल आरोपी सोमेश यादव के DNA से मैच हो गए हैं। पुलिस ने तीन लोगों को संदेही बनाया था और उनके डीएनए टेस्ट लिए थे, लेकिन आरोपी का डीएनए ही बच्ची के डीएनए से मैच हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी सोमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं और उसे सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।