दीपका में श्रम अन्न योजना के तहत रोज पहुंच रहे 200 लोग, लेकिन पंजीयन को लेकर नहीं दिख रही रुचि, श्रम विभाग परेशान
दीपका में श्रम अन्न योजना का कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया था शुभारंभ

@सुशील तिवारी
छत्तीसगढ़ शासन की श्रम अन्न योजना के अंतर्गत कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में भी दाल भात सेंटर की शुरुआत की गई है। इस योजना का शुभारंभ हाल ही में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा किया गया था। दीपका के पौनी पसारी पेट्रोल पंप के पीछे स्थापित इस सेंटर में प्रतिदिन लगभग 200 श्रमिक और जरूरतमंद लोग मात्र ₹5 में स्वादिष्ट और पौष्टिक दाल-भात का लाभ ले रहे हैं।
यह सेवा श्रमिकों के लिए बेहद सहायक साबित हो रही है, लेकिन श्रम विभाग पंजीयन की कमी को लेकर चिंतित है। विभाग का कहना है कि लोग इस योजना में पंजीयन करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे वास्तविक लाभार्थियों का आंकड़ा तैयार करने में दिक्कत आ रही है।
श्रम विभाग ने अपील की है कि श्रमिक अपना पंजीयन जरूर कराएं ताकि योजना का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचे। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है और यह सुविधा दाल भात सेंटर पर ही उपलब्ध है। विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक श्रमिक इस योजना से जुड़ें और इसका पूरा लाभ उठाएं।