
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक गतिविधियों पर भी पड़ने लगा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत के बाद मुंबई में निर्धारित स्टील समिट कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। वे अब गुरुवार सुबह 8:40 बजे रायपुर लौटेंगे। पहले उन्हें बुधवार रात 10 बजे लौटना था।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री साय कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में भी शामिल हो सकते हैं। मिरानिया की हत्या उनके परिवार के सामने की गई थी, जिससे पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश का माहौल है।
बीजेपी आज करेगी श्रद्धांजलि सभा
घटना में जान गंवाने वाले नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा जयस्तंभ चौक पर शाम 6:30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नागरिकों के जुटने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के 75 लोग अब भी कश्मीर में फंसे
भिलाई और रायपुर से 75 लोग अभी भी कश्मीर में फंसे हुए हैं। इनमें भिलाई से 10 और रायपुर से 65 लोग बैसरन घाटी के नज़दीक मौजूद थे, जहां आतंकी हमला हुआ। सभी पर्यटक श्रीनगर के होटलों में सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुद फंसे लोगों से बात की और उन्हें शीघ्र घर वापसी का आश्वासन दिया।
रायपुर के कारोबारी को आतंकियों ने मार डाला
रायपुर के समता कॉलोनी निवासी स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ पहलगाम गए थे। आतंकियों ने उनकी पत्नी, बेटे और बेटी के सामने उन्हें गोली मार दी। हमले में उनकी पत्नी भी घायल हुई हैं, उनके चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं और बच्चे भी आंशिक रूप से घायल हैं। रायपुर कलेक्टर ने बताया कि परिवार के साथ लगातार प्रशासनिक संपर्क बना हुआ है और रायपुर एयरपोर्ट पर भी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं।