
बस्तर। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां 100 फीट गहरी खाई में गिरने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है। यह घटना बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस इस मामले को लेकर सुसाइड और हादसे-दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।
मंगलवार देर शाम पर्यटन समिति को वाटरफॉल के पास एक संदिग्ध वाहन खड़ा मिला, लेकिन आसपास कोई नजर नहीं आया। शक के आधार पर जब नीचे तलाशी ली गई तो वहां दो लोगों की लाश मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। SDOP ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि दोनों शवों को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये दोनों पर्यटक जानबूझकर खाई में कूदे या फिर कोई अन्य कारण या चूक से हादसा हुआ है। इलाके के CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
घटना के बाद मेंद्रीघूमर क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।