
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में जमीन सीमांकन के बदले 50,000 रुपये की रिश्वत लेने वाले फरार आरोपी राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज, जो पहले फरार चल रहा था, एसीबी की लगातार छानबीन और दबाव के बाद आज एसीबी कार्यालय बिलासपुर में सरेंडर कर दिया। उसे गिरफ्तार कर धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर ने आरोप लगाया था कि उन्हें अपने पिता के नाम पर 02 एकड़ कृषि भूमि का सीमांकन करवाने के बदले 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी ने 15 अप्रैल को इस मामले में आरोपी के साथी राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। आरोपी संतोष कुमार चंद्रसेन को जेल भेजा जा चुका है, जबकि घनश्याम भारद्वाज फरार हो गया था।
फरार आरोपी घनश्याम भारद्वाज को आज एसीबी ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।