छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : ड्यूटी से लौटकर लिया जहरीला कदम, बागबाहरा में ASI की संदिग्ध मौत

महासमुंद। बागबाहरा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) दशरथी साहू ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव बागबाहरा के महावीर कॉम्प्लेक्स स्थित किराए के मकान में बरामद हुआ। 60 वर्षीय साहू पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे और अकेले रहते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पूरी करने के बाद वे अपने किराए के कमरे में पहुंचे थे। वहीं उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शुरूआत में परिजनों ने उनकी मौत को हार्ट अटैक बताया, लेकिन बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है।
छह महीने पहले मिला था प्रमोशन
दशरथी साहू ने महासमुंद जिले के विभिन्न थानों में आरक्षक के पद पर सेवा दी थी। उन्होंने वर्षों तक मुंशी के रूप में कार्य किया और छह महीने पहले ही सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। रिटायरमेंट में अभी दो साल शेष थे।
बीमार रहते थे, समय पर नहीं आते थे ड्यूटी
महासमुंद पुलिस के अनुसार साहू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। बीते छह महीनों से वे लगातार छुट्टी पर थे। SHO ने उन्हें हाल ही में इस विषय में समझाइश दी थी। उसी दिन के लगभग 10 घंटे बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि साहू की आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे।