Raipur Breaking: देवेंद्र नगर के मकान में लगी भीषण आग, दमकल की 3 गाड़ियाँ मौके पर रवाना, कोई जनहानि नहीं

रायपुर। राजधानी के प्रतिष्ठित देवेंद्र नगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सेक्टर-04 स्थित मकान से उठती आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए।
घटना की जानकारी मिलते ही देवेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर निगरानी रख रही है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
अब तक की जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जो राहत की बात है। हालांकि आग लगने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।
घटना ने एक बार फिर शहरी इलाकों में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से नियमित अग्नि सुरक्षा निरीक्षण की मांग कर रहे हैं।