त्रिपक्षीय वार्ता मे एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंबिका ओपन कास्ट प्रोजेक्ट मे कोयला उत्खनन के खुले मार्ग

@सुशील तिवारी
विगत दिवस 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को तहसील कार्यालय, पाली मे अनुविभागीय अधिकारी, पाली, के अध्यक्षता मे एसईसीएल प्रबंधन एवं भू-स्वामियों /ग्रामीणो के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता हुई| इस त्रिपक्षीय वार्ता मे श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, विधायक, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र, विधायक प्रतिनिधि श्री कुलदीप सिंह मरकाम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी एसईसीएल प्रबंधन के तरफ से उपक्षेत्रीय प्रबन्धक, अंबिका प्रोजेक्ट, खान प्रबन्धक, अमला अधिकारी(भू-राजस्व), एसईसीएल कोरबा क्षेत्र, तथा ग्राम करतली से सरपंच श्री ज्योतिष एवं ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित हुये|
त्रिपक्षीय वार्ता मे ग्राम वासियो के द्वारा रोजगार शीघ्र देने की मांग की गई एवं राजस्व त्रुटि, below cut off मुआवजा, पुनर्वास से संबन्धित समस्याएं सामने रखी|
अनुविभागीय अधिकारी, पाली के द्वारा निर्धारित समायावधि मे रोजगार देने के निर्देश दिये एवं अन्य समस्याओ के लिए दो दिन का शिविर आयोजन करने का निर्देश दिया, जिससे ग्रामीणो की समस्याओ निराकरण किया जा सके| उपक्षेत्रीय प्रबन्धक, अंबिका प्रोजेक्ट के द्वारा तत्काल उक्त निर्देश का पालन करते हुये क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र से चर्चा कर, ग्राम करतली मे दिनांक 28.04.2025 से 29.04.2025 तक शिविर आयोजन कर समस्याओ का निराकण करने का निर्देश दिया|
सरपंच श्री ज्योतिष के द्वारा पुनर्वास की राशि बढ़ाने, तालाब की गहरीकारण, पेयजल, देवालय, एवं स्कूल विस्थापन की मांग रखी| अध्यक्षा महोदया के द्वारा सीएसआर मद से समुचित कार्य कराने की बात कही|
माननीय विधायक महोदय द्वारा समस्याओ का शीघ्र निराकरण एवं अंबिका परियोजना को जल्द से जल्द प्रारम्भ करने की बात कही गई| उपक्षेत्रीय प्रबन्धक, के द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र के मार्गदर्शन मे अंबिका परियोजना को यथा शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु आश्वस्त किया गया|
वार्ता के अंत मे जल्द से जल्द अंबिका परियोजना को प्रारम्भ करने पर सहमति दी गई, इसके साथ ही त्रिपक्षीय वार्ता सौहार्द्यपूर्ण वातावरण मे समपन्न हुई|