छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कांग्रेस के पूर्व विधायक के फेसबुक पोस्ट पर विवाद: युद्ध को लेकर उठे सवाल

रायपुर, 27 अप्रैल 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। लेकिन इस बीच, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक यूडी मिंज के एक फेसबुक पोस्ट ने पार्टी और नेताओं के बीच विवाद पैदा कर दिया है।
पोस्ट में मिंज ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में उतरेगा, तो उसे चीन से भी सामना करना पड़ेगा, और इस स्थिति में भारत की हार तय है। मिंज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र और चीन के बढ़ते प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत को अब युद्ध से बचना चाहिए और तीनों देशों के नेताओं को आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए।
उनके इस बयान पर जहां कुछ लोग सहमत हैं, वहीं बहुत से लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। मिंज ने अपने पोस्ट में युद्ध के संभावित आर्थिक और सामाजिक परिणामों पर भी चर्चा की और इसे आत्मघाती कदम बताया। इस बयान के बाद से उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इस पोस्ट ने एक बार फिर से राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक मुद्दों पर बहस को हवा दी है, जिससे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।