
रायपुर। प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बस्तर संभाग के जगदलपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर गरज-चमक के साथ बारिश और तेज आंधी की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य संभागों में भी मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की घटनाएं भी संभावित हैं, जिसके मद्देनजर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
फिलहाल प्रदेश में तेज गर्मी का दौर जारी था। दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस, रायपुर में 43 डिग्री और बिलासपुर में 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को अब मौसम के बदले मिजाज से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक सीएसके अवस्थी ने बताया कि शाम होते-होते प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी और बारिश देखने को मिल सकती है, जो कुछ दिनों तक जारी रहेगी। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है, जिसका सबसे अधिक असर बस्तर संभाग में देखने को मिलेगा।
मौसम के इस बदलाव का खेती-किसानी पर भी असर पड़ सकता है। कुछ क्षेत्रों में बारिश से फसलों को लाभ होगा, जबकि कहीं-कहीं नुकसान की आशंका भी जताई गई है। किसानों और आम जनता को मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में मौसम की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार समय-समय पर अलर्ट जारी किया जाएगा। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि तेज आंधी और बिजली गिरने के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।