
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद जमील खान के पास पाकिस्तान का वीज़ा और पासपोर्ट मिलने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी अब उसकी पाकिस्तान यात्राओं की गहन जांच में जुट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, जमील खान के पास से मिले पासपोर्ट में पाकिस्तान के वीज़ा की पुष्टि हुई है, और वह तीन से चार बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में ट्रक, हाईवा, कार और मोटरसाइकिल जैसी गाड़ियों की चोरी कर, उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में बेचता था।
कवर्धा पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हाईवा वाहन, एक कार, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 41 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को एक हाईवा वाहन चोरी की घटना के बाद शुरू हुई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दस अलग-अलग टीमों का गठन किया था। तकनीकी निगरानी, मुखबिरों से मिली सूचनाओं और ट्रैवल पैटर्न की बारीकी से जांच कर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी हरियाणा और राजस्थान के निवासी हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मास्टरमाइंड जमील खान के पाकिस्तान कनेक्शन की पुष्टि के बाद अब खुफिया एजेंसियां उससे विस्तार से पूछताछ कर रही हैं। जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि कहीं जमील खान किसी संदिग्ध गतिविधि या नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ था।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ एक साधारण वाहन चोरी का मामला नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के संकेत मिलने के कारण इसकी जांच और भी गंभीरता से की जा रही है। आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़ी और भी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।