कोरबा

छत्तीसगढ़ की पहली फ्रेंचाइजी: दीपका में ‘फैबो लॉन्ड्री एंड ड्राय क्लीनर्स’ का सांसद ज्योत्सना महंत ने किया शुभारंभ महानगरों जैसे सुविधा अब दीपका में मिलेगी- तनवीर

@सुशील तिवारी

औद्योगिक नगरी दीपका अब महानगरों की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होती जा रही है। इसी क्रम में 28 अप्रैल, सोमवार को छत्तीसगढ़ की पहली फैबो लॉन्ड्री एंड ड्राय क्लीनर्स शाखा का भव्य शुभारंभ कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर सेवा की शुरुआत की, जिससे दीपका के नागरिकों को एक नई और सुविधाजनक सेवा प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पुरुषोत्तम कंवर, सूरज महंत, हरीश परसाई, मनोज चौहान और प्रशांत मिश्रा ,दिलीप सिंह सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। कार्यक्रम में दीपका क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

संस्थान के संचालक श्री तनवीर अहमद ने बताया कि फैबो का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र के नागरिकों के जीवन को आसान और आधुनिक बनाना है। किफायती दरों पर कपड़े धोने, स्टीम आयरन और ड्राय क्लीनिंग की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे कपड़ों की सॉफ्टनेस और चमक बनी रहेगी।

कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ की पहली फ्रेंचाइजी शोरूम है, और अगली शाखा राजधानी रायपुर में जल्द ही प्रारंभ की जाएगी।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!