
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में राहत दी गई है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते की दर में 2% की बढ़ोतरी की है। अब तक 53% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 55% कर दिया गया है।
नई दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएंगी। हालांकि, इसका नियमित भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा। वहीं, जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक की बकाया राशि को तीन समान किश्तों में अप्रैल से जून 2025 के बीच भुगतान किया जाएगा।
पावर कंपनी के वे अधिकारी/कर्मचारी जो अप्रैल 2025 से जून 2025 के बीच सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें एरियर्स की पूरी राशि उनके सेवानिवृत्ति माह तक एकमुश्त दे दी जाएगी।
यह निर्णय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई के इस दौर में बड़ी राहत प्रदान करेगा और उनकी मासिक आय में बढ़ोतरी करेगा।