कोरबा
गेवरा कोल स्टॉक में अनाधिकृत प्रवेश पर ड्राइवरों का विरोध, महाप्रबंधक को लिखा पत्र दीपका पुलिस ने मारपीट के दो आरोपी को किया गिरफ्तार

@सुशील तिवारी
वीपीएफएल गेवरा परियोजना के वाहन चालकों ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कोल स्टॉक में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। चालकों का आरोप है कि निजी कंपनियों के प्रतिनिधि अक्सर कोयला अनलोडिंग को लेकर दबाव बनाते हैं और ट्रकों के आगे-पीछे दौड़ते रहते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
ड्राइवरों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज इसी विवाद को लेकर एक ड्राइवर के साथ मारपीट हुई, जिससे गुस्साए चालकों ने कार्यस्थल पर विरोध जताया। घटना की जानकारी मिलने पर दीपका पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों बल्ला ठाकुर और चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो वे कार्य का बहिष्कार करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।