गेवरा कोयला खदान में दर्दनाक हादसा: चोरी के प्रयास में दबे तीन युवक, दो की मौत

@सुशील तिवारी
SECL की गेवरा कोयला खदान में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हरदी बाजार और मुंडापार क्षेत्र के तीन युवक कोयला चोरी के इरादे से प्रतिबंधित खदान क्षेत्र में घुसे थे, जहां अचानक मिट्टी धंसकने से वे मलबे में दब गए।
हादसे में 18 वर्षीय विशाल यादव और 24 वर्षीय धन सिंह कंवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 वर्षीय साहिल धनवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि युवक बिना अनुमति और सुरक्षा के खदान में दाखिल हुए थे।
SECL के PRO सनीश चंद्र ने बताया कि हादसे में कोई भी कोल कर्मी शामिल नहीं था। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक क्षेत्रों से दूर रहें। इस घटना ने एक बार फिर खदान सुरक्षा व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।