दीपका वार्ड क्रमांक 1 नागिन झोरकी में 56 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का पार्षद कमलेश जायसवाल ने किया भूमि पूजन

@सुशील तिवारी
नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 01 नागिन झोरकी में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान हेतु 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली निर्माण कार्य की शुरुआत गुरुवार को भूमि पूजन के साथ की गई। यह नाली बिजली ऑफिस से लेकर बरातु के निवास तक बनाई जाएगी, जिससे क्षेत्र में बरसात के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद कमलेश कुमार जायसवाल ने कहा कि नागिन झोरकी क्षेत्र में लंबे समय से नाली निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते हुए यह कार्य प्रारंभ किया गया है। हमारा प्रयास है कि वार्ड में स्वच्छता, जल निकासी और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाए। जनसेवा ही हमारा संकल्प है और हर कार्य वार्डवासियों को समर्पित है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, पार्षद कमलेश कुमार जायसवाल, अरुणीश तिवारी, संतोष निराला एवं नगर पालिका के इंजीनियर मधुकर यादव उपस्थित थे।