दीपका महाविद्यालय के Leb technician विवेक दिनकर को भावभीनी विदाई
दीपका महाविद्यालय के प्रयोगशाला टेक्नीशियन दिनकर ने कहा ,विद्यालय कार्यस्थल नहीं परिवार की तरह था

@सुशील तिवारी
शासकीय महाविद्यालय दीपका में आज प्रयोगशाला तकनीशियन विवेक कुमार दिनकर के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ममता ठाकुर ने की। उन्होंने श्री दिनकर के अनुशासित, कर्मठ एवं सहयोगी व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों एवं सहयोगियों ने श्री दिनकर के साथ बिताए मधुर क्षणों को साझा किया। वक्ताओं ने उनके कार्य के प्रति समर्पण, सरल स्वभाव एवं प्रेरणादायक कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।
इस अवसर पर श्री जे.सी. देवांगन, श्री संजीव कुमार राठौर, श्री राजेंद्र सिंह ओरके, श्री धीरपाल सिंह कंवर, श्री स्वर्णकार जी, श्री आनंद कुमार कुम्भाज, श्री श्याम सुंदर साहू, कुमारी अल्का, कुमारी सुमन ठाकुर, कुमारी हेमलता कंवर एवं श्री जलाल सिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री दिनकर ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय परिवार के स्नेह एवं सम्मान के प्रति आभार जताया और कहा कि यह संस्था उनके लिए केवल कार्यस्थल नहीं, एक परिवार रही है।
कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जहां अनेक सहयोगियों की आंखें नम थीं। विदाई समारोह ने यह दर्शाया कि श्री दिनकर अपने कार्य, व्यवहार और समर्पण से सभी के हृदय में अमिट छाप छोड़ गए हैं।