गुलशन जायसवाल बने सांसद प्रतिनिधि: सांसद ज्योत्सना महंत ने सौंपा दायित्व

@सुशील तिवारी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय हरदीबाजार की स्कूल प्रबंधन समिति में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा भूपेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ गुलशन जायसवाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति श्रीमती महंत द्वारा औपचारिक आदेश के माध्यम से जारी की गई, जिसमें उल्लेख है कि गुलशन जायसवाल, निवासी ग्राम हरदीबाजार, विद्यालय की प्रबंधन समिति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए शैक्षणिक और संरचनात्मक विकास में सहयोग करेंगे।
विद्यालय परिवार ने गुलशन जायसवाल को शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि उनके अनुभव और सक्रिय सामाजिक सहभागिता से संस्था को नई दिशा मिलेगी।
इस नियुक्ति पर कोरबा जिले के गेवरा, दीपका,हरदी बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गुलशन जायसवाल को बधाइयाँ दीं और इसे शिक्षा क्षेत्र के लिए सकारात्मक पहल बताया।