
रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट आज विधानसभा में पेश होने वाला है। वित्त मंत्री ओपो चौधरी दूसरी बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इस बार भी बजट डिजिटल माध्यम से ही प्रस्तुत होगा।
जनता की उम्मीदें –
महिलाओं, युवाओं, छात्रों, किसानों और आदिवासी वर्ग के लिए सरकार से विशेष घोषणाओं की उम्मीद है। सरगुजा और बस्तर संभाग के विकास, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार का फोकस रहने की संभावना है। महतारी वंदन योजना का दायरा भी बढ़ सकता है।
विशेष संभावनाएं –
नालंदा परिसर जैसी शैक्षिक योजनाओं की घोषणा
किसानों के लिए सब्सिडी और योजनाएं
आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए नई परियोजनाएं
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश
देखना होगा कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर कितनी खरी उतरती है और किस प्रकार के प्रावधान इस बजट में शामिल होते हैं।