गेवरा कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक, स्कूली छात्र पर किया हमला
स्थानीयजन दहशत में, प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग

@सुशील तिवारी
दीपका नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गेवरा कॉलोनी में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह हो गई है कि सुबह-शाम स्कूल आने-जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग तक इन कुत्तों के डर से सहमे रहते हैं। रविवार शाम को गेवरा स्थित NCH कॉलोनी में एक स्कूली छात्र पर आवारा कुत्ते ने दौड़ा कर हमला कर दिया और उसे काट लिया। घायल बच्चे को तुरंत परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी सहित पूरे दीपका क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। खासकर स्कूलों के आसपास, सड़कों और गलियों में झुंड में घूमते ये कुत्ते आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। बच्चों में डर का माहौल है और अभिभावकों को हर समय चिंता सताती रहती है।
लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार बच्चे, महिलाएं और राहगीर कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। बावजूद इसके, नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
गेवरा कॉलोनी के मनोज केशवानी ने प्रशासन से अपील की है कि आवारा कुत्तों की धरपकड़ और उनकी नसबंदी जैसी आवश्यक कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया, तो वे दीपका नगर में आवारा कुत्तों के बाढ़ आ जाएगी और आम नागरिक हमेशा परेशान रहेगा।