कोरबा
नशे में धुत बेटे ने पिता की डंडे से कर दी हत्या, दीपका पुलिस कर रही जांच
दीपका महाविद्यालय के पीछे ग्राम झाबर की घटना

@सुशील तिवारी
दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाबर में पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपका महाविद्यालय के पीछे टिक्कू ढाबा के सामने परशराम रोहिदास की उनके ही बेटे ने डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र शंकर रोहिदास ने नशे की हालत में अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर लेकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस लोगों और पूछताछ कर रही है और घटना के वास्तविक कारणों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।