सावन उत्सव में बुधवारा देवांगन बनीं सावन क्वीन, सोलह श्रृंगार में शिखा शुक्ला रही प्रथम
सावन उत्सव में महिलाओ ने बिखेरी छ्टा

@सुशील तिवारी
ऊर्जा नगर गेवरा में सावन सखी महिला मंडल द्वारा सावन के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया। पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पिलो पासिंग, कैटवॉक, सिंगिंग, डांसिंग और सोलह श्रृंगार जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गईं, जिनमें क्षेत्र की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
इस आयोजन की सावन क्वीन के रूप में बुधवारा देवांगन को चुना गया, जबकि सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में शिखा शुक्ला ने सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। डांसिंग प्रतियोगिता में सुमन चौबे, पिलो पासिंग में सविता झा, सिंगिंग में रानी शुक्ला, और कैटवॉक में विभा को प्रथम स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन बबीता झा के द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में सावन सखी महिला मंडल की सक्रिय सदस्याएँ – सुमन चौबे, सविता झा, शिखा शुक्ला, रत्ना मिस्त्री, शीला शर्मा, मधुरिमा सोलंकी, दहिया द्विवेदी, रश्मि केसरवानी, शर्मीला, अन्नू पाराशर आदि का विशेष योगदान रहा। पारंपरिक परिधानों, गीत-संगीत और उत्साह से सजे इस आयोजन ने सावन के रंगों में चार चांद लगा दिए।