टीम चरक की मातृशक्ति द्वारा पहली बार सावन महोत्सव का भव्य आयोजन, 25 जुलाई तक होगा पंजीयन
शंखनाद के साथ होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

@सुशील तिवारी
टीम चरक धर्म संवाहक की मातृशक्ति दीपका द्वारा पहली बार सावन महोत्सव का भव्य आयोजन प्रगति नगर के स्नेह मिलन भवन में किया जा रहा है। यह सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन 3 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें टीम चरक से जुड़ी महिलाओं की विशेष भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम में पारंपरिक खेल, गीत-संगीत, झूला झूलने जैसी सावन की रसभरी गतिविधियों के साथ महिलाओं को आपसी परिचय और आत्मीय संवाद का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में महोत्सव को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग गतिविधियों से जुड़ी खेल क्रिया कलापों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्रुप को सम्मानित किया जाएगा ।
शाम 7:00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात सभी प्रतिभागी और उनके पारिवारिक सदस्य सामूहिक हनुमान चालीसा और हनुमत प्रार्थना में भाग लेंगे। कार्यक्रम का समापन प्रेमपूर्वक आयोजित प्रीति भोज के साथ किया जाएगा।
टीम चरक के महिला सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन चरक धर्म संवाहक के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए समाज में धार्मिक और पारिवारिक सौहार्द को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 25 जुलाई 2025 से पहले सावन महोत्सव में भाग लेने वाली महिलाएं अपना पंजीयन करा सकती हैं।
संपर्क-