कोरबा
शराब पीकर वाहन न चलाएं, उत्पात मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई कोरबा पुलिस ने लोगों सेकी अपील

@सुशील तिवारी
कोरबा टीपी नगर स्थित ओएनसी बार एवं पाम मॉल के बाहर 6 जुलाई की रात शराब के नशे में युवती व युवक ने हंगामा किया था। इस दौरान पुलिस द्वारा रोकने पर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए अभद्रता की गई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस ने युवक अभिषेक सिंह उर्फ छोटू (निवासी मुड़ापार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से एक्टिवा स्कूटी (क्रमांक CG 12 BF 3700) भी जब्त की गई है। वायरल वीडियो में दिख रही युवती की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
कोरबा पुलिस की आमजन से अपील:
शराब पीने की लत है तो घर में सेवन करें, सार्वजनिक स्थानों में उत्पात, वाहन चलाते समय शराब सेवन व सोशल मीडिया पर अभद्र वीडियो डालने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं वाहन जब्त किए जाएंगे।