अमृत लाल चंद्रा और तरुण राहा बने HMS के क्षेत्रीय JCC सदस्य
केंद्रीय नेतृत्व ने सौंपा नियुक्ति पत्र, समर्थकों में खुशी की लहर

@सुशील तिवारी
कोयला मजदूर सभा (HMS) से जुड़े दो वरिष्ठ श्रमिक नेता अमृत लाल चंद्रा और तरुण राहा को दीपका क्षेत्र से संयुक्त परामर्श समिति (JCC) का क्षेत्रीय सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति HMS कोल फेडरेशन के अध्यक्ष रेशम लाल यादव द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडेय द्वारा जारी नामांकन पत्र दोनों नेताओं को सौंपा और उन्हें बधाई दी।
अमृत लाल चंद्रा जो पूर्व में दीपका परियोजना में HMS के सचिव रह चुके हैं, को संगठन के प्रति उनकी दीर्घकालिक निष्ठा, सक्रियता और संघर्षशील छवि के आधार पर JCC सदस्य बनाया गया है। उनके समर्थकों द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी, जिसे अब संगठन के केंद्रीय नेतृत्व ने मान्यता दी।
वहीं तरुण राहा को भी एक बार फिर से JCC सदस्य नामित किया गया है। वे पूर्व में भी इस समिति में HMS का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और संगठनात्मक गतिविधियों में उनकी भूमिका सदैव प्रभावशाली रही है। उनके दोबारा नामांकन से संगठन को अनुभव और स्थायित्व का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि दीपका एरिया में पूर्व में गिरजा साहू JCC सदस्य के रूप में कार्यरत थे। अब उनकी जगह अमृत लाल चंद्रा को यह दायित्व सौंपा गया है। वहीं तरुण राहा की पुनर्नियुक्ति से उनके समर्थकों में भी भारी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर HMS के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने दोनों नव-नियुक्त JCC सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई।