झाबर के आंगनबाड़ी में छत का प्लास्टर गिरा – बाल-बाल बचे बच्चे, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
गंभीर और बड़ा हादसा टला

@सुशील तिवारी
ग्राम पंचायत झाबर स्थित आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भवन की छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। इस दौरान केंद्र में मौजूद छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना एक बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करती है।
इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू ने बताया कि भवन की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार सरपंच और सचिव को अवगत कराया गया था, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। पंच अमर सिंह ने भी समय-समय पर प्रशासन को चेताया था, लेकिन बार-बार दी जा रही चेतावनियों को अनदेखा किया गया।
घटना के बाद ग्रामवासियों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया होता, तो यह हादसा बच्चों की जान पर बन सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
नीलेश साहू ने कहा कि “हमने कई बार चेताया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब बच्चों की जान के बाद ही जागेगा प्रशासन?”
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।