कनकेश्वर धाम में गणेश उत्सव सेवा समिति ने महाभोग खिचड़ी एवं बूंदी प्रसाद का किया वितरण
कनकी धाम में श्रद्धालुओ का लगा मेला

@सुशील तिवारी
गणेश उत्सव सेवा समिति पुराना MQ प्रगति नगर दीपका द्वारा कनकेश्वर धाम कनकी में महाभोग खिचड़ी एवं बूंदी प्रसाद का वितरण किया । यह आयोजन समिति द्वारा लगातार तीसरे वर्ष श्रद्धा और सेवा भाव से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में कनकी धाम आने जाने वाले श्रद्धालुओं को खिचड़ी महाभोग एवं बूंदी प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस आयोजन में समिति के ऋषि सिदर (राजा), विक्की अग्रवाल , घनश्याम दास ,शंकर सिंह ,सोमू साहू , मनीष साहू , अमरीश सिंह, अविनाश यादव , खगेश बरेठ, सुमित ,कुमार ,अन्नू , सौरभ अन्य लोगों ने तन, मन, धन से सहयोग करते हुए इसे सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान कनकेश्वर धाम परिसर भक्ति और सेवा के वातावरण से सराबोर रहा।
समिति के सदस्य राजा सिदार ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम आगे भी प्रत्येक वर्ष सावन माह में निरंतर जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर कनकेश्वर धाम में विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।