दीपका खदान क्षेत्र में रमतला निवासी सुदामा का शव मिला, मिर्गी दौरे से मौत की आशंका
मृतक के शव के पास शराब की बोतल और चप्पल मिली

@सुशील तिवारी
एसईसीएल दीपका क्षेत्र अंतर्गत एमटीके-2 पर्ची घर के पीछे स्थित नाले में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान रामतला करतला निवासी सुदामा अघरिया पिता मेहतर अघरिया, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दीपका थाना में पदस्थ एएसआई जितेश सिंह ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और मिर्गी की बीमारी से भी पीड़ित था। प्रारंभिक जांच में बताया कि जहां शव मिला, वहां पानी भरा हुआ था। वहीं पास में शराब की बोतल और चप्पल भी बरामद हुई है। मृतक के आंख के नीचे खरोंच के निशान मिले हैं, लेकिन शरीर पर कोई गंभीर चोट का निशान नहीं पाया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की बहन बतारी में रहती है और वह संभवतः काम की तलाश में खदान क्षेत्र पहुंचा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक शराब के नशे में था और मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण उसकी नाले में गिरकर मौत हो गई होगी।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एएसआई जितेश सिंह ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।