गेवरा प्रीमियर लीग सीज़न-5 के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन 01 अगस्त से प्रारंभ
गहन तैयारी के साथ अक्टूबर में होगा आयोजन, पूरे कोरबा जिले के खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर

@सुशील तिवारी
कोरबा जिले की लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता “गेवरा प्रीमियर लीग सीजन-5” का आगाज़ हो चुका है। नए संस्करण की घोषणा 28 जुलाई को प्रगति नगर स्नेह मिलन में आयोजित आमसभा के उपरांत समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा की गई। इस दौरान तनवीर अहमद और जी. उदयन ने प्रतियोगिता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ियों के लिए पंजीयन प्रक्रिया 01 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगी। निर्धारित समयसीमा के भीतर ही पंजीयन अनिवार्य है, अन्यथा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
17 अगस्त को नए खिलाड़ियों का ट्रायल रखा गया है, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 24 अगस्त को होने वाले ऑक्शन के माध्यम से कुल छह टीमों के बीच चयनित किया जाएगा।
गेवरा प्रीमियर लीग ने कम समय में कोरबा जिले में अपनी खास पहचान बनाई है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष प्रतियोगिता को जिलेभर के खिलाड़ियों के लिए ओपन कर दिया गया है, और इस बार कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (KDCA) भी आयोजन में सहभागिता निभाएगा।
इस प्रतियोगिता का एक और खास पहलू इसका लाइव यूट्यूब प्रसारण है, जो इसकी व्यापकता और लोकप्रियता का प्रमाण है। वहीं, प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में किड्स फैशन शो, थीम आधारित ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता एवं स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसे देखने हजारों की संख्या में दर्शक गेवरा स्टेडियम में उपस्थित होते हैं।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गेवरा-दीपका क्षेत्र के जनमानस को शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ कला और खेल के लिए एक मंच प्रदान करना है, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिल सके।
इस अवसर पर आयोजन समिति के मुख्य सदस्य विपिन बिहारी सर, अभिषेक चरण, मो. वसीम, मो. साबिर, सुरेन्द्र सिंह, अमन बाजवा, कमलजीत सिंह, आदर्श पालीवाल, सानिध्य सोलंकी, विन्नी सिंह, दीप सरकार समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समिति ने यह विश्वास जताया है कि इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य एवं ऐतिहासिक होगा।