गेवरा के वर्कमैन इंस्पेक्टर और HMS के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह को गेवरा रिक्रिएशन क्लब में दी गई शानदार विदाई
सम्मान समारोह में डांस,गीत-संगीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को बनाया मनोरंजक

@सुशील तिवारी
एसईसीएल गेवरा परियोजना के वरिष्ठ श्रमिक नेता वर्कमैन इंस्पेक्टर एवं कोयला मजदूर सभा (HMS) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह 31 जुलाई को अपनी सेवाएं पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर रिक्रिएशन क्लब गेवरा में भव्य सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां उनका भावभीनी विदाई दिया गया। सम्मान समारोह में गीत संगीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भव्य और मनोरंजक बना दिया ।
कार्यक्रम में गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक आर बी सिंदूर ,एचएमएस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव, कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर अहमद श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं श्रमिक नेता उपस्थित रहे।
डांस की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा
समारोह में अनिरुद्ध सिंह को शाल, श्रीफल और पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें सहयोगियों, मित्रों, अधिकारियों और संगठन पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अनिरुद्ध सिंह के सम्मान में अनेक साथियों ने मंच से उनके व्यक्तित्व, कार्यकुशलता, संगठन के प्रति निष्ठा की प्रशंसा की।
सम्मान समारोह में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि
यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने गेवरा परियोजना जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर काम किया उन्होंने अपने सेवा कार्य के दौरान अनुभव को साझा किया । उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह केवल एक नौकरी नहीं थी, बल्कि एक जीवन यात्रा थी। साथियों के सहयोग और संगठन के समर्थन के बिना यह सफर अधूरा होता। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी समाज और संगठन से जुड़े रहकर सकारात्मक भूमिका निभाना चाहेंगे।
इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह पत्नी श्रीमती अंजुला सिंह समेत पूरा परिवार उपस्थित रहा, जिन्होंने उनके साथ मंच साझा कर गौरव की अनुभूति व्यक्त की। परिवार ने इस पल को भावुक और पारिवारिक बना दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में श्रमिक नेता, कोयला कर्मचारी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं मीडिया प्रतिनिधि भी शामिल रहे, जिन्होंने अनिरुद्ध सिंह के कार्यकाल को प्रेरणादायक और अनुकरणीय बताया।