रायपुर में स्थापित होगा टाटा मेमोरियल का क्षेत्रीय कैंसर केंद्र, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एरोकॉन 2025 कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की कि राजधानी रायपुर में टाटा मेमोरियल का रीजनल कैंसर सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस पहल से प्रदेशवासियों को अब कैंसर उपचार के लिए मुंबई या अन्य दूरस्थ शहरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
कैंसर उपचार सुविधाएं अब स्थानीय ही उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में गंभीर बीमारियों और विशेषकर कैंसर के इलाज में व्यापक सुधार हुआ है, और छत्तीसगढ़ इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रायपुर में अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र खुलने से राज्यवासियों को स्थानीय ही विश्वस्तरीय इलाज मिल सकेगा।
स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का स्वास्थ्य उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में वित्तीय संसाधन कभी बाधा नहीं बनेंगे। इस अवसर पर उन्होंने रायपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की भी घोषणा की।
जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर की स्थापना
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की पहल के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ इस अभियान की अगुआई कर रहा है, जिससे मरीजों को तत्काल और प्राथमिक उपचार सुविधाएं मिल सकें।
राहतदायक कदम — दवाइयों की लागत में कमी
सीएम ने कहा कि कैंसर की दवाइयों एवं उपकरणों पर लागू GST में छूट देने से मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ किया गया, जिससे सरकारी अस्पतालों में नवीनतम चिकित्सा तकनीक अपनाने की प्रक्रिया और तेज हुई है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक भी कैंसर की पहचान में कारगर साबित हो रही है, और इसे स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से लागू किया जा रहा है।
मेडिसिटी और दूरस्थ अंचलों में अस्पताल
मुख्यमंत्री ने बताया कि नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण चल रहा है। साथ ही बस्तर और सरगुजा जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए नए अस्पताल खोलने की प्रक्रिया तेज हुई है।
विशेषज्ञों का सहयोग और नए आयाम
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एरोकॉन 2025 में विशेषज्ञ चिकित्सकों का एकत्र होना कैंसर उपचार के क्षेत्र में नए आयाम खोलने का संकेत है। उन्होंने उजागर किया कि मेकाहारा अस्पताल मध्य भारत के अनेक मरीजों के लिए इलाज का प्रमुख केंद्र है और इसमें भविष्य में और उन्नत सुविधाएं लायी जाएंगी।
फिजियोथेरेपी कॉलेज और सुपर-विशेषताशाली अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रायपुर मेडिकल कॉलेज को छत्तीसगढ़ का प्रमुख कैंसर सेंटर बनाने का काम जारी है। राज्य में छह नए फिजियोथेरेपी कॉलेज बनाए जा रहे हैं, साथ ही बस्तर और सरगुजा में सुपर-विशेषताशाली अस्पताल, मानसिक रोगियों के लिए पृथक चिकित्सा केंद्र और नेचुरोपैथी कॉलेज की स्थापना की जाएगी। मेकाहारा अस्पताल में 232 करोड़ रुपये की लागत से 700 बिस्तरों का विस्तार, रोबोटिक सर्जरी और आईवीएफ केंद्र जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।