
@सुशील तिवारी
कोयलांचल नगरी दीपका में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाला भव्य मटका फोड़ महोत्सव इस वर्ष अपने शानदार 26वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। प्रगति नगर कॉलोनी के कृष्णा मैदान में यह आयोजन 16 अगस्त की शाम 6 बजे से पूरे हर्षोल्लास और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा।
कार्यक्रम के संयोजक रजनीश तिवारी ने बताया कि इस बार भी आयोजन को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये की इनामी राशि प्रतिभागियों के बीच वितरित की जाएगी। यही कारण है कि पूरे जिले के युवाओं में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है।
मुख्य संरक्षक अरूणीश तिवारी (दादा भाई) ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी टीम के रूप में पहुंचते हैं और ऊंचाई पर बंधे मटके को फोड़ने का रोमांचक प्रदर्शन करते हैं। आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही दर्शकों के बैठने एवं मनोरंजन के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था होगी।
सहसंयोजक अरविंद सिंह ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल और उत्सव का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। पिछले 25 वर्षों में इस महोत्सव ने पूरे जिले में अपनी अलग पहचान बनाई है और लोग सालभर इसके इंतजार में रहते हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शक शामिल होंगे। आयोजन समिति ने सभी को इस भव्य अवसर पर आमंत्रित किया है।