अवंतिका को सांसद ज्योत्सना महंत ने दी बधाई, सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत दिया संदेश पत्र
प्रदेश सचिव अवंतिका तिवारी को प्रदेश भर से मिल रहे हैं बधाई संदेश

@सुशील तिवारी
भारतीय यूथ कांग्रेस की नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव अवंतिका तिवारी के आवास में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत तथा रजनीश तिवारी (संयुक्त महामंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेस) ने भेंट कर सांसद ज्योत्स्ना महंत का बधाई संदेश सौंपा। सांसद ने अवंतिका तिवारी के राष्ट्रीय सचिव बनने पर खुशी जाहिर करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए सकारात्मक कदम बताया। अपेक्स बोर्ड युवक कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पूर्व सदस्य पोषक व यूवक कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पुर्व महामंत्री रजनीश को संदेश में कहा गया कि जिले के ऊर्जा नगरी गेवरा-दीपका क्षेत्र से अवंतिका तिवारी को युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने से कोयलांचल क्षेत्र की राजनीति में नया और सकारात्मक बदलाव आएगा।
पोषक महंत ने इस अवसर पर कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी हाईकमान का यह निर्णय न केवल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में संगठन के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि युवाओं को नेतृत्व के नए अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं की ऊर्जा और अनुभव का सही उपयोग कर कांग्रेस को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्हों ने स्पष्ट किया कि यह नियुक्ति स्थानीय युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और उन्हें राजनीति के मुख्यधारा में लाने में सहायक होगी।
इस अवसर पर नगर पालिका दीपका की नेता प्रतिपक्ष हर्षित देवी राजपूत, पार्षद एवं एल्डरमैन भगवती यादव, श्रीदेवी नायर, राजेश यादव, गुलशन जायसवाल, रामकुमार कौशिक एस. डी. तिवारी, युवा कांग्रेस नेता मुकेश सिंह, विनोद कर्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की और अवंतिका तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
साथ ही स्थानीय नागरिकों ने भी इस नियुक्ति को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। अवंतिका तिवारी ने विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के विकास एवं संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगी।