15 अगस्त: ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का प्रगति नगर शॉपिंग कांप्लेक्स में भव्य आयोजन
स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति जज्बे के साथ संगीतमय प्रस्तुति

@सुशील तिवारी 9926176119
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रगति नगर कॉलोनी के शॉपिंग परिसर स्थित सार्वजनिक मंच पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एसईसीएल कर्मचारी परिवार ,सीआईएसफ के जवानों के द्वारा देशभक्ति गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और उत्साह का माहौल और प्रखर कर दिया है। मंच पर होने वाली प्रस्तुतियां दर्शकों के दिलों में देशप्रेम की नई ऊर्जा भरेंगी।
एक शाम शहीदों कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में कोई कलाकार देश भक्ति गीत प्रस्तुत करना चाहते है तो वह आयोजन समिति के सदस्य से संपर्क कर सकते है.
संपर्क करें- सुशील तिवारी mob 9926176119