नव दुर्गा पूजा उत्सव समिति दीपका की नई कार्यकारिणी गठित
पार्षद आकाश साहू बने अध्यक्ष,सचिव की जिम्मेदारी वीरेंद्र साहू को मिली

@सुशील तिवारी
नव दुर्गा पूजा उत्सव समिति आजाद चौक दीपका की नई कार्यकारिणी का गठन वरिष्ठ श्रमिक नेता बसंत मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद आकाश साहू को अध्यक्ष, वीरेंद्र राठौर को कार्यकारी अध्यक्ष, वीरेंद्र साहू को सचिव तथा संतोष राठौर और प्रमोद तिवारी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपाध्यक्ष पद पर मोनिश चौहान और मनीष बर्मन, जबकि सह सचिव के रूप में ऋषि सिदार, हर्ष दुबे और सोनू गुप्ता का चयन हुआ।
नव नियुक्त अध्यक्ष आकाश साहू ने बताया कि इस वर्ष समिति के स्थापना के 34 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर भव्य स्तर पर दुर्गा पूजा उत्सव और श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से समिति वरिष्ठ सदस्य बसंत मिश्रा, सतीश तिवारी और शैलेंद्र दुबे ने की। इस मौके पर कृष्ण कुमार राठौर, गणेश साहू, धनीराम जी, कंवर जी, सुजीत राय, शुभम मानिकपुरी, उमेश मिंज, अमन सिंह, सार्थक, सत्यदेव, हिमांशु, आदित्य रोशन, ओम, मनीष, अमित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।