आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत SECL गेवरा एरिया में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में निकली रैली
कोल अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

@सुशील तिवारी 9926176119
SECL मुख्यालय एवं संस्कृति मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2025 के तहत आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ रैली का आयोजन गेवरा परिसर स्थित कॉलोनियों में किया गया। इस अवसर पर ‘सेल्फी विद तिरंगा’ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे अपलोड करने का अनुरोध किया गया।
इस कार्यक्रम में CISF के जवानों, यूनियन प्रतिनिधियों, क्षेत्र के विभागाध्यक्षों (HODs) एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर और उत्साहपूर्वक भाग लिया।
‘हर घर तिरंगा’ एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज को प्रत्येक भारतीय के घर तक पहुँचाना है। यह हमारी साझा पहचान, स्वतंत्रता और एकता का भव्य उत्सव है, जो तिरंगे की भावना से ओत-प्रोत है। तिरंगा केवल एक प्रतीक मात्र नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के सामूहिक गौरव और आकांक्षाओं का जीवंत प्रतिनिधित्व है।