स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहादत को सलाम: शहीद संजय श्रीवास के गृह ग्राम में दी श्रद्धांजलि, माता और भाई हुए सम्मानित
लिटियाखार स्कूल में हुआ शहीद का सम्मान कार्यक्रम

@सुशील तिवारी
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद संजय श्रीवास को याद करते हुए दीपका थाना पुलिस स्टाफ ने उनके गृह ग्राम लिलियाखार पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सहायक उपनिरीक्षक जितेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 26 सितंबर 2013 को देश की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद को नमन किया गया।
इस अवसर पर शहीद की माता श्रीमती दुर्गा देवी श्रीवास और भाई अजय श्रीवास को सम्मानित किया गया। एएसआई जितेश सिंह ने कहा कि ऐसे सपूत को जन्म देने वाले माता-पिता वंदनीय हैं और उनका बलिदान देश के लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती छत बाई कंवर, उप सरपंच महिपाल सिंह , पंच महेंद्र सिंह कुंवर, सुलक्षणा उर्रेती, लक्ष्मी नारायण ओझा, देवी लाल चौहान, विजय सिंह श्याम, बहादन सिंह श्याम, नंद लाल उर्रे, चंदर मारी, श्रीमती शुकवारो बाई, सुनिता श्याम, सेवक कुंवर, प्रधान पाठक हरीश कंवर, शिक्षक सुधीर कुमार सिंह एवं स्कूल के छात्र छात्राएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।