तम्मन्ना बानो को नीट परीक्षा में मिली सफलता: शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में हुआ चयन
घर में ऑनलाइन कोचिंग ले रही थी छात्रा

@सुशील तिवारी
दीपका कॉलोनी की होनहार छात्रा तम्मन्ना बानो पिता अहमद मेमन और माता शाहीन बानो की बेटी ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। नीट-यूजी 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तम्मन्ना को 497 अंक प्राप्त हुए हैं जिनका चयन सरकारी मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में हुआ है।
तमन्ना के पिता SECL गेवरा परियोजना में सीनियर डंपर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है ।
यह पहली बार नहीं है जब तम्मन्ना ने सफलता हासिल की हो। इससे पहले उन्होंने DAV पब्लिक स्कूल, गेवरा से बारहवीं की परीक्षा में 94.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया था। उनकी इस उपलब्धि से दीपका कॉलोनी में खुशी की लहर है।
तम्मन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनकी माँ शाहीन बानो ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया और पढ़ाई के लिए घर में एक सकारात्मक वातावरण बनाया। वहीं पिता अहमद मेमन ने हर ज़रूरत को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
DAV स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक स्टॉफ ने तम्मन्ना बानो को इस शानदार उपलब्धि पर बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।