कोरबा
दीपका के सैफ अहमद का नीट में कमाल, शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में चयन

@सुशील तिवारी
DAV स्कूल के होनहार छात्र प्रगतिनगर दीपका निवासी मोहम्मद सैफ अहमद ने नीट-यूजी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सैफ को परीक्षा में 477 अंक प्राप्त हुए, जिसके आधार पर उनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में हुआ है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनरल कैटेगरी में 222वीं रैंक हासिल की है।
सैफ स्व. शेख नईम अहमद व रुबीना सिद्दीकी के पुत्र हैं। उनकी माता एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट में जनरल असिस्टेंट पद पर कार्यरत हैं। सैफ ने डी.ए.वी. से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और नीट की तैयारी एलेन इंस्टीट्यूट बिलासपुर से की।
सैफ के नाना रसूल मोहम्मद और नानी रोजी बानो हैं। सफलता की इस खबर से उनके परिवार सहित पूरे दीपका क्षेत्र में खुशी की लहर है। सभी ने सैफ को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।