
@सुशील तिवारी
एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त कोयलांचलवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एसईसीएल न केवल राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी समान महत्व देता है।
श्री दुहन ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा के लिए एसईसीएल पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरित प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा, खान जल के सदुपयोग और वृहत स्तर पर पौधरोपण जैसे नवाचार अपनाए जा रहे हैं। वहीं, सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सीएसआर पहलों से शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एसईसीएल का संकल्प है – सशक्त राष्ट्र, समृद्ध कोयलांचल और सुरक्षित पर्यावरण। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों और कोयलांचलवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।