डीएवी पब्लिक स्कूल गेवरा में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में रहा प्रथम स्थान
DAV स्कूल को परेड में मिला द्वितीय स्थान

@सुशील तिवारी
डीएवी पब्लिक स्कूल गेवरा में 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। विद्यालय प्रांगण को तिरंगे झंडे, रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रेया महिला समिति गेवरा की अध्यक्षा श्रीमती सीमा त्यागी जी, सचिव श्रीमती अपर्णा सिंदूर जी ,श्रीमती रश्मि सिंह जी, श्रीमती ज्योति प्रसाद जी एवं श्रीमती दीप्ति वर्मा जी ने समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।
मुख्य अतिथि महोदया ने कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया। इसके बाद राष्ट्रगान के मधुर सुरों ने संपूर्ण विद्यालय प्रांगण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री टी . प्रभाकर राव जी ने सभी आगंतुकों, छात्रों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने और समाज के प्रति अपने योगदान को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न हुए परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान और परेड में द्वितीय स्थान मिला । स्कूल में संपन्न हुए देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक , भाषण और कविताओ की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं का प्रमुख योगदान रहा।