कोरबा
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा सरगर्म : नए चेहरों को मिल सकती जिम्मेदारी, देखे सूची में कौन है आगे
विस्तार में जातीय समीकरण पर रहेगा ध्यान

CG NEWS TIME
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि आरंग विधायक गुरु खुशवंत, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है? वहीं मौजूदा मंत्रियों में से किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, इस पर भी राजनीतिक हलकों में चर्चा जारी है। राजेश अग्रवाल का नाम भी सत्ता के गलियारों बड़ी तेजी से ट्रोल हो रहा है, ये अंबिकापुर से विधायक है ।
सूत्रों के अनुसार सत्ता और संगठन के संतुलन के साथ क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखकर विस्तार की रूपरेखा तैयार की जा रही है। यह सब मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार पर निर्भर करता है कि कौन नए मंत्री आएंगे और कौन से मंत्री जाएंगे.