“संदेशे आते हैं” गीत पर गूंजा देशभक्ति का जज्बा, प्रगति नगर में ‘एक शाम अमर शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का सफल आयोजन
CISF जवान बंटी कुमार की शानदार प्रस्तुति को मिली सराहना

@सुशील तिवारी
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रगति नगर शॉपिंग सेंटर स्थित सार्वजनिक मंच में एसईसीएल दीपका परियोजना में कार्यरत कर्मचारी परिवार की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘एक शाम अमर शहीदों के नाम’ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति की उमंग और अमर शहीदों को नमन की भावना से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक जितेंद्र कुमार दुबे, नपा दीपका के पार्षद अरुणेश तिवारी, पार्षद अविनाश यादव, एरिया जेसीसी मनोज सिंह, जेसीसी सदस्य विनोद यादव, सतीश राठौर, पी.के. दत्ता, सीआईएसएफ के सहायक निरीक्षक विनोद हराडे, बंटी कुमार, सत्यप्रकाश मिश्रा, कलचुरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य भुनेंद्र डहरवाल, पत्रकार हेमचंद सोनी, सुशील तिवारी एवं अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ ही पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
देश भक्ति प्रस्तुतियों में जेसीसी विनोद यादव ने “एक डाल पर सोने की चिड़िया” गीत से समां बांधा। नन्हें प्रतिभागी 7 वर्षीय अयांश यादव ने मां-बाप पर कविता सुनाकर तालियां बटोरीं। इसके बाद वीरेंद्र राठौड़ और सरजू रत्नाकर द्वारा प्रस्तुत “संदेशे आते हैं” गीत पर दर्शकों ने देशभक्ति की गूंज में जमकर तालियां बजाईं। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल की संगीत शिक्षिका नवनीत नागरा मैडम और सीमा गजभिए ने अपनी सुरीली आवाज से माहौल को भावपूर्ण बना दिया।
गायन प्रस्तुतियों में सभ्या रत्नाकर,प्रभास तांती ने भी शानदार देशभक्ति गीत सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। सीआईएसएफ के कांस्टेबल बंटी कुमार ने गिटार के साथ अपने देशभक्ति प्रस्तुति दी,जिसकी सभी जनों ने सराहना किया। वही कार्तिक श्रीवास ,हेमचंद सोनी ने भी कविता पाठ कर अपना जोशीला अंदाज प्रस्तुत किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कवित्री भुवनेश्वरी जायसवाल भारत का शौर्य दिल में कविता पाठ से समाप्त किया।