कोरबा

कोयलांचल क्षेत्र प्रगति नगर में 26वां मटका फोड़ महोत्सव धूमधाम से संपन्न

विजेता टीम का पुरस्कार एक बार फिर अंडीकछार टीम को मिला, उत्सव में विधायक भी डीजे की धुन में थिरके

@सुशील तिवारी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रगति नगर राधे कृष्णा मैदान में 26वां मटका फोड़ महोत्सव दही-हांडी प्रतियोगिता बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। देर रात 12:15 बजे अण्डीकछार टीम ने दहीहांडी फोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से ₹1,08,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी, कलिंगा कंपनी के महाप्रबंधक विकास दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संयोजक कांग्रेस नेता रजनीश तिवारी ने बैच लगाकर किया।

आयोजन की 26 वर्षों की निरंतर परंपरा

आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अरुणीश तिवारी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से निरंतर यह परंपरा कायम है। संस्कृति और आध्यात्मिकता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का यह सबसे अच्छा माध्यम है। इस बार पाली, हरदी बाजार, जैजैपुर एवं अड़ीकछार से टीमें शामिल हुईं, जिनमें अंडिकछार एक बार फिर विजेता टीम बनकर खिताब अपने नाम किया ।

विधायक की घोषणा – कृष्णा मैदान में बनेगा भव्य मंच

विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि 26 वर्षों तक निरंतर आयोजन होना गर्व की बात है। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष से इस महोत्सव की भव्यता को देखते हुए राधाकृष्ण मैदान में एक विशाल मंच का निर्माण कराया जाएगा।

हजारों की भीड़, जयकारों से गूंजा मैदान

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं दर्शकों ने रोचक मटका फोड़ प्रतियोगिता का आनंद लिया। श्रीकृष्ण के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर एसईसीएल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सीमा त्यागी, श्रीमती सिंदुर समेत पूरी टीम ने भी शिरकत कर आयोजन की सफलता की सराहना की।

विशेष आकर्षण – एकल मटका फोड़ व राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता

मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ एकल मटका फोड़ और राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। कुल मिलाकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को ₹1,08,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

विधायक भी डीजे की धुन पर झूमकर थिरके, समिति संग विजेता टीम ने मनाया उत्सव

हांडी फूटते ही मैदान उत्सवधर्मी माहौल में डूब गया। आयोजन समिति के सदस्य और विजेता टीम के खिलाड़ी झूमकर नाचने लगे। इसी दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी ठुमके लगाकर मंच पर नाचे और उत्सव का भरपूर आनंद लिया।

मंचासीन व प्रमुख उपस्थित

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पोशाक दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद, श्रमिक नेता सतीश राठौर, बनवारीलाल चंद्र, भाजपा नेता विशाल अग्रवाल, राधेश्याम सिंह, पार्षद कमलेश जायसवाल, अविनाश यादव, राजेश सिंह, आशुतोष शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, आलोक शर्मा, पत्रकार सुशील तिवारी, मनोज महतो, राजेश साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

आयोजन समिति अध्यक्ष अब्दुल रहमान, सचिव विनोद कर्स, उपाध्यक्ष सज्जी जेकब, घनश्याम दास, गोविंद यादव, कमलेश खूंटे, योगेंद्र तिवारी, राजीव तिवारी, हितेश अग्रवाल, सत्या चंद्रा गजेंद्र राठौर, उषा संतोष राठौर, धनाराम कटौती, दुष्यंत शर्मा सहित सभी पदाधिकारी कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार शाजी थॉमस ने किया और आभार प्रदर्शन भाजपा नेता शिवचरण राठौर ने किया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!