साईं सेवा समिति के तत्वावधान में मटका फोड़ महोत्सव का भव्य आयोजन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

@सुशील तिवारी
साईं सेवा समिति के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आज़ाद चौक दीपका में भव्य मटका फोड़ महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन लगातार 14 वर्षों से समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद तथा विशिष्ट अतिथि विशाल शुक्ला उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आयोजन समिति के इस निरंतर प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में बच्चों के लिए मटका फोड़ और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को उचित पुरस्कार व नकद इनाम प्रदान किए गए।
वहीं बड़े प्रतिभागियों के लिए आयोजित ग्रीस मटका फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। इसमें विजेता टीम को ₹11,000 की नकद राशि दी गई।
आज़ाद चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से महिलाएं, बच्चे और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में उल्लास और उत्सव का माहौल छा गया।
समिति के सदस्य बालेंद्र सिंह ने कहा कि “समिति पिछले 14 वर्षों से इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है। कृष्ण जन्माष्टमी पर इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द को मजबूती मिलती है।”
अंत में साईं सेवा समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।