कोयला खदान में वर्चस्व की लड़ाई : ड्राइवर पर रॉड से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर
घटना में पीड़ित के सिर में लगे 12 टांके

@sushil tiwari
कोयला खदान क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अक्सर मारपीट की घटनाएं घटित होती हैं। बीते दिवस शनिवार दोपहर श्रमिक चौक दीपका सिरकी पार्किंग में खून-खराबे की घटना सामने आई। यहां अमन ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक ड्राइवर पर दूसरे कंपनी में काम करने वाले अन्य ड्राइवर मुन्ना नट ने रॉड से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पीड़ित वासन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें सर में 12 टांके लगे है ।
सूचना पर मौके से साथियों ने घायल ड्राइवर वासन सिंह को पहले सरकारी अस्पताल दीपका पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तुरंत बिलासपुर रेफर कर दिया।
इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से अजीत सिंह ने थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात पर मुन्ना नट ने रॉड से वार कर दिया।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना के संबंध मामला दर्ज कर लिया गया है इसकी जांच कार्यवाही की जा रही है ।