प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में दुर्गा पूजा-दशहरा की तैयारियाँ शुरू: द्वारिका शर्मा बने अध्यक्ष, अरविंद मालिक की सचिव की जिम्मेदारी मिली
समिति में कोषाध्यक्ष का दायित्व रमेश गुरुद्वान को मिला

@sushil tiwari
प्रतीक्षा बस स्टैंड दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति ने इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। रविवार शाम हुई बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया। मुख्य समिति में कोयला कारोबारी भाजपा नेता द्वारिका शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है । युवाओं के प्रेरणाश्रोत विशाल अग्रवाल को कार्यकारिणी अध्यक्ष, अरविंद मलिक को सचिव एवं वरिष्ठ सदस्य रमेश गुरुद्वान को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
वहीं युवा समिति का नेतृत्व धीरेंद्र तिवारी (अध्यक्ष), निलेश साहू (सचिव) और गजेंद्र राजपूत (कोषाध्यक्ष) करेंगे। बैठक में मंच निर्माण, पंडाल सज्जा, सुरक्षा, सफाई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उप-समितियाँ गठित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में क्षेत्र के व्यापारी, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। समिति ने नागरिकों से सहयोग कर आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।