कोरबा
दीपका पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
शराबी वाहन चालकों और मोडिफाइड साइलेंसर पर कारवाई, 10 प्रकरण दर्ज

@sushil tiwari
दीपका पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को लेकर पाली रोड स्थित अग्रसेन चौक में सघन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने और मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर विशेष निगरानी रखी गई।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि अब तक 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा चुके हैं, जिनमें पाँच मामले मोडिफाइड साइलेंसर के और पाँच शराब पीकर वाहन चलाने से जुड़े हैं।
थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। नियम तोड़ने वालों पर आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।