गेवरा प्रीमियर लीग सीजन-5 : खिलाड़ियों का 24 अगस्त रविवार को होगा मेगा ऑक्शन
गेवरा क्रिकेट प्रमोटर्स द्वारा आयोजित

@Sushil Tiwari
गेवरा क्रिकेट प्रमोटर्स द्वारा आयोजित गेवरा प्रीमियर लीग 2025-26 (सीजन-5) का प्लेयर्स मेगा ऑक्शन 24 अगस्त रविवार को होगा।
यह कार्यक्रम प्रगतिनगर दीपका स्थित स्नेह मिलन क्लब में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अजय बेहरा APM गेवरा क्षेत्र उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शअमित यादव (ए.पी.एम. दीपका क्षेत्र) विपिन मालिक (प्रबंधक, ए.सी.बी. इंडिया लिमिटेड) और प्रेमचंद साहू थाना प्रभारी दीपका शामिल होंगे।
आयोजकों ने बताया कि इस मेगा ऑक्शन के जरिए खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें टीमों में शामिल किया जाएगा। इसके बाद गेवरा स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा।
गेवरा प्रीमियर लीग क्षेत्र का सबसे चर्चित और लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट बन चुका है, जिसका खिलाड़ियों और दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।